कोविड़-19 महामारी के दूसरे चरण के रोकथाम एवं बचाव हेतु-
संस्थान से प्रशिक्षित R.H.M.P धारक, प्राथमिक उपचार एवं फिजीशियन सहायक का सफलता पूर्वक कोर्स कर चुके एवं अध्ययनरत छात्र/छात्राएं कोरोना महामारी के संक्रमण के फैलने से रोकने एवं संक्रमित व्यक्ति एवं परिजनों को (खुद को सुरक्षित) रखते हुए सही जानकारी देने एवं अफवाहों को रोकने हेतु प्रयास करने की हम सब की जिम्मेदारी है |
अतः आप सब कोविड-19 के दूसरे चरण को फैलने से रोकने संक्रमित व्यक्ति एवं उनके परिजन को सही सलाह देते हुए एवं अफवाहों को फैलने से रोकते हुए अपने क्षेत्र में (खुद को सुरक्षित) रखते हुए Covid-19 महामारी के खिलाफ अपना योगदान देकर सहयोगी बने |
नोट – कोई भी दवा लेने से पहले स्वास्थ्य चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले |
संस्थान द्वारा जनहित में जरी |